कहलगांव. दिनेश शर्मा ने अपने बयान मे कहा है कि सोमवार को देर शाम वह खेत से घर लौट रहा था. बैजू टोला चौक के पास बमभुसी मंडल पिता सत्तन मंडल, धनिक मंडल पिता सत्तन मंडल, बुचकुन मंडल पिता बमभुसी मंडल, कातो मंडल, धमोली मंडल, बुली मंडल पिता धनिक मंडल, प्रमिला देवी पति धनिक मंडल, ब्यूटी देवी पति कातो मंडल उसे रोक कर गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने धमकी दी कि एक महीना पहले जो केस किया है, उसे नहीं उठाया तो जान से मार देंगे. इसके बाद सभी मिल कर उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान मेरे परिवार के सदस्य सविता देवी, पंकज तांती, रेखा देवी, पूनम देवी आदि मुझे बचाने आये, तो उनके साथ भी मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने ने उसके घर में घुस कर आग लगा दी. घर में रखे 50 हजार रुपये के अलावा अनाज सहित सारा सामान जल गया. मारपीट में घायल उर्मिला देवी, पति धनिक लाल मंडल, दिनेश शर्मा, मंगल शर्मा, अरविंद कुमार, धनेश्वर मंडल को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पार्ट वन की परीक्षा में एक निष्कासितकहलगांव. एसएसवी कॉलेज में बीए पार्ट वन की प्रथम पाली की परीक्षा में एक सबौर कॉलेज के एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
BREAKING NEWS
दो गाय व बछड़ा जला————–जोड़
कहलगांव. दिनेश शर्मा ने अपने बयान मे कहा है कि सोमवार को देर शाम वह खेत से घर लौट रहा था. बैजू टोला चौक के पास बमभुसी मंडल पिता सत्तन मंडल, धनिक मंडल पिता सत्तन मंडल, बुचकुन मंडल पिता बमभुसी मंडल, कातो मंडल, धमोली मंडल, बुली मंडल पिता धनिक मंडल, प्रमिला देवी पति धनिक मंडल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement