10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: थाने से 10 मीटर की दूरी पर सजी थी बार-बालाओं और शराब की महफिल, पुलिस ने जाम छलकाते 18 युवकों को किया गिरफ्तार

भागलपुर में एक जन्मदिन की पार्टी में तीन बार बालाओं के साथ डांस पर थिरकते 18 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें से 16 युवक शराब के नशे में धुत थे.

Bihar News: भागलपुर के कहलगांव थाना से 10 मीटर की दूरी पर स्थित होटल निलय के मैरेज हॉल में डीजे की धुन पर युवक-युवतियां मस्ती और खुशी में झूम रहे थे. यहां देर रात तक एक जन्मदिन की पार्टी में शराब और बार-बालाओं की महफिल सजी थी. तभी पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और अय्याशी के इस खेल को बंद करा दिया. पुलिस ने तीन बार-बालाओं के साथ 18 युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें 16 युवक शराब के नशे में धुत थे. इनके खिलाफ बिहार मद्य निषेद एवं उत्पाद अधिनियम और बिहार कंट्रोल ऑफ द यूज एंड प्ले ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

होटल संचालक मौके से फरार

पुलिस ने मैरिज हॉल से अंग्रेजी शराब की छह खाली बोतलें, शराब से भरी एक बोतल, बीयर की कई बोतलें, 21 मोबाइल और डीजे सिस्टम जब्त किया है. पुलिस के पहुंचते ही होटल संचालक मयंक कुमार मौके से फरार हो गया. उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में पूरब टोला निवासी राजकुमार सोनी की जन्मदिन की पार्टी चल रही है. पार्टी में तेज डीजे पर बार बालाओं के साथ डांस चल रहा है. इसके साथ ही पार्टी को रंगीन बनाने के लिए शराब का भी इंतजाम किया गया है. बंगाल से तीन लड़कियां भी बुलाई गई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम होटल नीलय पहुंची.

बार बालाओं के साथ थिरकते नशे में धुत्त युवक गिरफ्तार

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां रंगीन पार्टी चल रही थी. पुलिस ने मौके से 18 व्यक्तियों तथा तीन बार बालाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जब ब्रेथ एनालाइजर से पार्टी मनाते सभी युवकों की जांच करायी गयी, तो पाया गया कि 16 युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ था.

ये किए गए गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में काजीपुरा के मुन्ना शेख, प्रीतम कुमार शर्मा, मो गुलफराज, गौरव शर्मा, पंकज साह, पूरब टोला के मो शमशाद, गौतम कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार सोनी, शिवकुमारी पहाड़ के संजय कुमार मंडल, गौतम कुमार, पैठनपुरा के मोनू कुमार, विनोद कुमार शर्मा, अमन कुमार, महेशमुंडा के अनिल कुमार, चौधरी टोला वार्ड नंबर 12 के टुनटुन कुमार यादव उर्फ टिड्डा यादव तथा बार बालाओं में बंगाल के मुर्शिदाबाद की रुखसाना खातून, नूरी खातून व शोमा दास के साथ एजेंट मो रेयान उर्फ मुस्तफा शामिल हैं.

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024ः मुजफ्फरपुर में वाहन चेकिंग में स्काॅर्पियो से मिले इतने लाख, पूछताछ में सामने आयी ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें