कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य एक नवंबर से एक दिसंबर तक चलाया गया. इस दौरान कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में नये नाम जोड़ने के लिए 12710, नाम विलोपन के लिए 2936, संशोधन के लिए 5886 तथा एक ही विधानसभा में अपना मतदान केंद्र बदलने के लिए 574 लोगों ने आवेदन दिये. इस तरह यहां कुल 22106 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए. वहीं पीरपैंती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 11662, नाम विलोपन के लिए 305, संशोधन के लिए 5413 व मतदान केंद्र बदलने के लिये 42 फॉर्म जमा हुए. कुल 20168 दावा व आपत्ति फॉर्म जमा हुए. दोनों विधानसभा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां प्रपत्रों के अपलोडिंग का कार्य किया जा रहा है. यह जानकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबूल बरकात ने दी. मारपीट के बाद घर में लगायी आग- दो गाय, एक बछड़ा, अनाज , चारा व अन्य सामान जल कर राख – पीडि़त ने आठ लोगों के खिलाफ दर्ज करायी मारपीट व आगजनी की प्राथमिकी कहलगांव. थाना क्षेत्र के बैजू टोला में सड़क किनारे स्थित दिनेश शर्मा का बासा सोमवार की रात जल कर राख हो गया. आग में आग में दो गाय व एक बछड़ा झुलस कर मर गये. इसके अलावा घर में रखा अनाज, मवेशी का चारा व अन्य सामान जल गये. पीडि़त दिनेश शर्मा ने थाना में आठ लोगों पर मारपीट कर उसके घर में आग लगा देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक आरोपी धनिक लाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
BREAKING NEWS
कहलगांव व पीरपैंती में अ दावा व आपत्ति के 42374 आवेदन
कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य एक नवंबर से एक दिसंबर तक चलाया गया. इस दौरान कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में नये नाम जोड़ने के लिए 12710, नाम विलोपन के लिए 2936, संशोधन के लिए 5886 तथा एक ही विधानसभा में अपना मतदान केंद्र बदलने के लिए 574 लोगों ने आवेदन दिये. इस तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement