35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी व अस्पताल की व्यवस्था सुधारें : डीएम

नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को भागलपुर के डीएम वीरेंद्र कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार व भूमि उपसमाहर्ता संजीव कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर निर्देश मिला है. सभी प्रखंड के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल व […]

नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को भागलपुर के डीएम वीरेंद्र कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार व भूमि उपसमाहर्ता संजीव कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर निर्देश मिला है. सभी प्रखंड के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल व विभिन्न प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार लाने व जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था में भी विशेष ध्यान देने का निर्देश मिला है. जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को नवगछिया अनुमंडल के स्वास्थ्य व्यवस्था व कस्तूरबा विद्यालय पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को कई अन्य प्रकार के विभागीय दिशा निर्देश दिया. भूमि उपसमाहर्ता संजीव कुमार ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों को नेट पर अपलोड करने व लोगों को बीएलडीआर का अनुपालन कराने का विशेष निर्देश मिला है. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में राजस्व वसूली में तेजी लाने व खरीक प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन का चयन व ग्रामीण रूरल वर्ग की रीजनल ऑफिस के लिए जमीन का चयन करने के अलावा अन्य दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने अनुमंडल के पदाधिकारियों को संजीदगी से कार्य करने व लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई करने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें