-कहीं छह तो कहीं आठ दिसंबर तक है बुकिंग फुल -धर्मशाला में एक और छह दिसंबर को है बुकिंग फुलसंवाददाता, भागलपुरलगन को लेकर शहर के सभी धर्मशाला और होटलों में बुकिंग फुल है. यहां पर बाहर से आने वाले मेहमानों को कभी इस होटल तो कभी उस होटल की दौड़ लगाने के बावजूद उन्हें होटल नहीं मिल पा रहा है. जरूरी काम से आये लोगों को स्टेशन परिसर के प्रतीक्षालय तक में रात गुजारनी पड़ रही है. इस प्रकार की दिक्कतें आठ दिसंबर तक होगी. लोगों को अपनी व्यवस्था अपने हाथ वाली बात अर्थात सगे-संबंधियों का पता ढूंढ़ना पड़ रहा है. दल्लू बाबू धर्मशाला के सचिव अशोक जिवराजिका ने बताया कि शहर में देवी बाबू धर्मशाला, पोद्दार धर्मशाला, दल्लू बाबू धर्मशाला सार्वजनिक है. यहां पर रियायती दर पर रूम मिलता है. लगन को लेकर एक और छह दिसंबर को धर्मशाला ही नहीं, सभी छोटे होटल तक बुक हैं. होटल राजहंस के मैनेजर मनोज तिवारी ने बताया लगन को लेकर सभी होटल में बुकिंग फुल है. लगन की धूम के कारण यहां से भी कई ग्राहकों को लौटना पड़ रहा है. आठ दिसंबर तक एडवांस बुकिंग है. इसे लेकर यहां पर खास ख्याल रखा जा रहा है, ताकि बुकिंग कराये हुए उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो. मेट्रो प्लाजा के संचालक सचिन राज ने बताया उनके यहां पर छह दिसंबर तक बुकिंग फुल है. अभी बार-बार ग्राहकों को यहां से लौटना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
होटल व धर्मशाला की बुकिंग फुल
-कहीं छह तो कहीं आठ दिसंबर तक है बुकिंग फुल -धर्मशाला में एक और छह दिसंबर को है बुकिंग फुलसंवाददाता, भागलपुरलगन को लेकर शहर के सभी धर्मशाला और होटलों में बुकिंग फुल है. यहां पर बाहर से आने वाले मेहमानों को कभी इस होटल तो कभी उस होटल की दौड़ लगाने के बावजूद उन्हें होटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement