35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के सात चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द

– प्रभारी सचिव विवेक सिंह के निर्देश पर सीएस ने की कार्रवाई – पैरवी के बल पर वर्षों से जमे थे कई चिकित्सक वरीय संवाददाता,भागलपुर. सदर अस्पताल में पदस्थापित सात चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने शनिवार को रद्द कर दी है. दो दिन पूर्व भागलपुर में प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह […]

– प्रभारी सचिव विवेक सिंह के निर्देश पर सीएस ने की कार्रवाई – पैरवी के बल पर वर्षों से जमे थे कई चिकित्सक वरीय संवाददाता,भागलपुर. सदर अस्पताल में पदस्थापित सात चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने शनिवार को रद्द कर दी है. दो दिन पूर्व भागलपुर में प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को आदेश दिया था कि पीएचसी के चिकित्सकों को मूल स्थानों पर भेजें. जो चिकित्सक तीन माह की ट्रेनिंग लेकर आ गये हैं वह अपने नियुक्त स्थल पर रहें. इसी आधार पर सीएस ने इन चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द की है. सीएस ने सभी सातों चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वे पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपने नियुक्त स्थल पर योगदान दें. सीएस की कार्रवाई से कई चिकित्सकों की परेशानी बढ़ गयी है. ऊंची पैरवी के बल पर कई चिकित्सक लंबे समय से जमे हुए थे. अचानक सात-सात चिकित्सकों के सदर अस्पताल में नहीं रहने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. अस्पताल में 24 घंटे ऑपरेशन व प्रसव कराने की सुविधा है. अस्पताल में अब तीन महिला चिकित्सक ही बची हैं. सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ असीम कुमार दास ने बताया कि सोमवार को सभी चिकित्सकों को विरमित कर दिया जायेगा. कौन कहां जायेंगेडॉ सीमा सिन्हा- गोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रडॉ शिल्पी रानी- खरीकडॉ दिव्या सिंह- सबौरडॉ ज्ञान रंजन- रंगराडॉ श्याम सुंदर दास- इस्माइलपुरडॉ आनंद मोहन- नारायणपुर डॉ रेणुका दुबे- शाहकुंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें