भागलपुर: विक्रमशिला सेतु पर गुरुवार आधी रात को जाम लग गया. जाम मामूली था, लेकिन एक के बाद एक कर वाहनों के पीछे वाहन लगने से जाम महाजाम में तब्दील हो गया. टोल टैक्स प्वाइंट पर टैक्स वसूली के लिए वाहनों को रोक कर रखने से जाम लगा. इससे वाहनों को पूरी रात विक्रमशिला सेतु व पहुंच पथ पर ही बिताना पड़ गया.
जाम के दौरान लोग भूखे-प्यासे व्याकुल हो उठे, लेकिन उनके लिए जाम से निकल कर घर पहुंचना कठिन था. लोगों को पूरी रात बेबसी में काटना पड़ा. लाख प्रयास के बाद भी वाहन जाम में फंसे रहे और उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. स्थानीय पुलिस थोड़ी-बहुत प्रयास करती, तो फंसे हुए वाहनों को जाम से छुटकारा मिलता. स्थानीय पुलिस ने जाम हटाने के प्रति कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजतन लोगों को सुबह होने का इंतजार करना पड़ा. जब जाम हटा, तो लोगों ने घर पहुंच कर राहत की सांस ली.
अबतक नहीं हटा टोल टैक्स प्वाइंट
जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु को जाने वाले पहुंच पथ स्थित टोल अबतक नहीं हटाया गया है. कमिश्नर के निर्देश को टोल टैक्स प्वाइंट के संचालक ने नहीं माना. परिणाम वसूली को लेकर रोके जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी रही है.
तीन जून को कमिश्नर ने निर्देश दिया था कि जीरोमाइल (भागलपुर) से जाने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्स प्वाइंट को 15 दिनों के अंदर हटा कर विक्रमशिला पुल के पार ले जाया जाये, लेकिन 24 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. टोल टैक्स प्वाइंट जहां का तहां है.
एक जुलाई को हटेगा टोल टैक्स प्वाइंट
टोल टैक्स प्वाइंट के संचालक परमानंद सिंह ने बताया कि टोल टैक्स प्वाइंट को हटा कर गंगा पार ले जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. एक जुलाई को जीरोमाइल (भागलपुर) से जाने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्स प्वाइंट को हटा कर गंगा पार ले जाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे भी जाम की स्थिति से शहर को छुटकारा नहीं मिलने वाला है. जब तक सड़क पर डिवाइडर नहीं बनता और नो इंट्री प्वाइंट को नहीं हटाया जाता है.