– दो से तीन दिनों के अंदर होगी सूची तैयार- विशेषज्ञ शिक्षक कॉपी की करेंगे जांच – प्रतिकुलपति कर रहे मॉनीटरिंगसंवाददाता,भागलपुर. बीबीए और बीसीए-पार्ट टू के रिजल्ट में सुधार के लिए विवि प्रशासन दिन-रात कर कॉपियों की सूची बनाने में जुट गया है. परीक्षा विभाग ने अलग से कर्मचारियों को इस काम में लगाया है. विवि प्रशासन ने 25 दिनों के अंदर रिजल्ट में सुधारने की बात अनशन पर बैठे छात्रों से कहा है. बीसीए व बीबीए पार्ट टू के जिस विषय में 70 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल होंगे, ऐसे विषयों की सूची तैयार की जा रही है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि जिस विषय में छात्र 70 फीसदी से अधिक फेल हैं. उसकी सूची विवि प्रशासन तैयार करा रही है. इस काम में दो से तीन दिन लग सकते हैं. इसके उपरांत एक विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनायी जायेगी. जो उस कॉपी की जांच करेंगे. उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया है कि मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. परीक्षा विभाग के आगामी बैठक में इस बात को रखा जायेगा. गड़बड़ी में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर है. दो दिन पूर्व में बीबीए व बीसीए पार्ट -टू के छात्रों ने विवि परिसर में अनशन पर बैठ गये थे. रिजल्ट में सुधार के बाद ही अनशन तोड़ने की बात कर रहे थे. इसे लेकर विवि परिसर में छात्रों ने हंगामा भी किया था. इसके उपरांत ही कुलपति ने कहा था कि 25 दिनों के अंदर रिजल्ट में सुधार कर प्रकाशित किया जायेगा. तब जाकर छात्रों ने अनशन तोड़ा था.
BREAKING NEWS
ेेंजिस विषय में सबसे ज्यादा छात्र फेल हंै, सूची बनाने में जुटा परीक्षा विभाग
– दो से तीन दिनों के अंदर होगी सूची तैयार- विशेषज्ञ शिक्षक कॉपी की करेंगे जांच – प्रतिकुलपति कर रहे मॉनीटरिंगसंवाददाता,भागलपुर. बीबीए और बीसीए-पार्ट टू के रिजल्ट में सुधार के लिए विवि प्रशासन दिन-रात कर कॉपियों की सूची बनाने में जुट गया है. परीक्षा विभाग ने अलग से कर्मचारियों को इस काम में लगाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement