23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ हजार रुपये घूस लेते अंचल निरीक्षक धराया

फोटो- निगरानी 1- गिरफ्तार सीआइ सुरेंद्र यादव.-घर के समीप से ही निगरानी की टीम ने दबोचा-जमीन की रसीद काटने के नाम पर मांगी थी रिश्वतप्रतिनिधि, सहरसासलखुआ अंचल निरीक्षक, अलानी व साम्हरखुर्द पंचायत के राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र यादव को निगरानी टीम ने आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. निगरानी टीम ने वार्ड नंबर 13 […]

फोटो- निगरानी 1- गिरफ्तार सीआइ सुरेंद्र यादव.-घर के समीप से ही निगरानी की टीम ने दबोचा-जमीन की रसीद काटने के नाम पर मांगी थी रिश्वतप्रतिनिधि, सहरसासलखुआ अंचल निरीक्षक, अलानी व साम्हरखुर्द पंचायत के राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र यादव को निगरानी टीम ने आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. निगरानी टीम ने वार्ड नंबर 13 की कोसी कॉलोनी स्थित उनके आवास के समीप से उन्हें गिरफ्तार किया व अपने साथ मुख्यालय पटना ले गयी. रिश्वत की रकम में पांच सौ रुपये के कुल 16 नोट थे.निगरानी डीएसपी पारसनाथ सिंह ने बताया कि सूचक अलानी निवासी नरेश यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. नरेश ने बताया कि जमीन की रसीद काटने के लिए कर्मचारी की ओर से 15 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. अंत में आठ हजार रुपये पर सौदा तय हुआ. उन्होंने कर्मचारी की शिकायत पटना स्थित निगरानी विभाग से की. वहां से उनक ी शिकायत की पुष्टि की गयी. रिश्वत की रकम देने के लिए गुरुवार की सुबह का समय तय हुआ. सूचक ने कर्मचारी को फोन कर उनके आवास के बाहर बुलाया. रुपये पकड़ते ही आस-पास फैली पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और गाड़ी में बैठा पटना ले गयी. निगरानी टीम में इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, एएसआइ अंजनी कुमार सहित संजय कुमार व कृष्ण बिहारी प्रसाद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें