भागलपुर: इंटर स्तरीय जिला स्कूल में गुरुवार को साइंस ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम में टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, हाइस्कूल सबौर, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, शारदा पाठशाला कहलगांव, मारवाड़ी पाठशाला, संत मैकल बालिका स्कूल गोखला, उच्च विद्यालय बहादुरपुर, मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर जगदीशपुर सहित जिले के अन्य 28 स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रत्येक टीम में आठ छात्र शामिल थे.
साइंस ड्रामा के अंतर्गत ऊर्जा संकट, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, वैज्ञानिकों की जीवनी आदि विषयों पर बच्चों ने ड्रामा प्रस्तुत कर लोगों को उक्त विषय के प्रति जागरूक किया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर जगदीशपुर व बालिका वर्ग में संत माइकल प्लस टू स्कूल गोखला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि उच्च विद्यालय सबौर द्वितीय, उच्च विद्यालय बहादुरपुर तृतीय स्थान पर रहा. विजेता टीम दो जुलाई को मोक्षदा गल्र्स हाइस्कूल में होनेवाली प्रमंडल स्तरीय साइंस ड्रामा में हिस्सा लेगी.
इसमें बांका जिले की विजेता टीम से मुकाबला होगा. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि समाज व विज्ञान का अटूट रिश्ता है. विज्ञान से फायदा है, तो दूसरी ओर नुकसान है. नाटक के माध्यम से लोगों को विज्ञान के प्रति जागरूक कर यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करें. जिला स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने कहा कि विज्ञान की जरूरत हर आदमी की जरूरत बन गयी है. जब विज्ञान का गलत इस्तेमाल होगा, तो प्राकृतिक का विनाश होगा.
कार्यक्रम शुरू करने से पहले उत्तराखंड में आये विनाशकारी प्रलय में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कैलाश मंडल प्राचार्य टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, डॉ पवन कुमार शरण शिक्षक सीएमएस स्कूल व संगीता कुमारी समाज सेवी ने भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक अमलेंदु आचार्य व शिक्षिका छाया पांडे ने किया.