एनटीपीसी के अधिकारी जीएम गोपाल कृष्णन व अन्य एनटीपीसी के अधिकारियों ने मृतक की बड़ी पुत्री सुमित्रा देवी को समझा-बुझा कर लाश को एंबुलेंस से भेजा. मृतक सीताराम सिंह (46) एनटीपीसी में यूपीएल कंपनी का कर्मी था. सीताराम सिंह को दो पुत्र व दो पुत्री हैं. बड़ी पुत्री सुमित्रा की शादी हो गयी है. कहते हैं कर्मी इधर कई कर्मियों ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना के चिकित्सालय पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर माह कर्मियों के वेतन से इएसआइ में 10 लाख से अधिक की राशि जमा होती है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता. कर्मी अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मेरे घर में कुछ माह पूर्व हाइ टेंशन तार गिरा था. कई लोग झुलस गये थे. इलाज के लिये इएसआइ अस्पताल गये, तो वहां दाखिला ही नहीं लिया. प्राइवेट में पटना मेट्रो अस्पताल में इलाज कराया, लेकिन इएसआइ से भुगतान नहीं किया जा रहा है. रंजीत कुमार ने कहा कि कहलगांव स्थित इएसआइ अस्पताल में डॉ सप्ताह में दो दिन बुधवार व गुरुवार को आते हैं. शेष दिन अस्पताल बंद रहता है. दुर्घटना होने पर दूसरी जगह उपचार कराना पड़ता है, जिसका भुगतान नहीं किया जाता है.
मजदूर मौत कहलगांव जोड़
एनटीपीसी के अधिकारी जीएम गोपाल कृष्णन व अन्य एनटीपीसी के अधिकारियों ने मृतक की बड़ी पुत्री सुमित्रा देवी को समझा-बुझा कर लाश को एंबुलेंस से भेजा. मृतक सीताराम सिंह (46) एनटीपीसी में यूपीएल कंपनी का कर्मी था. सीताराम सिंह को दो पुत्र व दो पुत्री हैं. बड़ी पुत्री सुमित्रा की शादी हो गयी है. कहते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement