23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों के लिए नहीं आये अच्छे दिन

-स्थापना दिवस पर आप ने निकाला प्रतिवाद मार्चफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर. स्थापना दिवस पर भाजपा के झूठ और सरकार की लूट के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आंबेडकर चौक से तिलकामांझी चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला. तिलकामांझी चौक पर उसकी आम सभा हुई. आम सभा में क्षेत्रीय संयोजक डॉ योगेंद्र ने कहा कि चुनाव के […]

-स्थापना दिवस पर आप ने निकाला प्रतिवाद मार्चफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर. स्थापना दिवस पर भाजपा के झूठ और सरकार की लूट के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आंबेडकर चौक से तिलकामांझी चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला. तिलकामांझी चौक पर उसकी आम सभा हुई. आम सभा में क्षेत्रीय संयोजक डॉ योगेंद्र ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन आम लोगों के अच्छे दिन तो नहीं आये, अलबत्ता अच्छे दिन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के आ गये. महंगाई बढ़ती चली जा रही है. काला धन वापस आया नहीं, भ्रष्टाचार पर कोई लगाम है नहीं. सभा में अन्य वक्ताओं ने कहा कि बिहार के हर कार्यालय में भ्रष्टाचार है. प्रतिवाद मार्च में जिला सचिव शांति रमण, प्रवक्ता डॉ विजय कुमार, बाकिर हुसैन, दाऊद अली, मीनाक्षी महेश्वरी, रवि पासवान, मुरारी, गौतम, शमशेर आलम, अश्विनी पांडेय, दीपक चौधरी, नित्यानंद शर्मा, अविनाश, डॉ अमित कुमार, सुभाष कुमार, अनुज कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, प्रदीप कुमार, डा संजय, मनोज बाजोरिया, अंगद यादव, हेमंत, सुबोध दास आदि शामिल हुए. आम आदमी पार्टी की ओर से ही कार्यकर्ताओं ने केक काट कर स्थापना दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था परिवर्तन व स्वराज के लिए अंतिम दम तक लड़ते रहने का शपथ लिया. जवाहर लाल मिश्र ने कहा कि इस सड़ी-गली व्यवस्था से जनता ऊब चुकी है. 26/11 की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र नाथ शर्मा व संचालन अनामिका शर्मा ने किया. मौके पर अजीत भारद्वाज, रूपेश झा, प्रेमनाथ कौशिक, सदानंद सिंह, विनय चौधरी, चंदन, रेखा डिडवानिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें