– हिंदू धर्म-शिक्षा संस्कृति सम्मेलन व वैदिक विश्व शांति यज्ञ- 50 से अधिक लोगों ने ली दीक्षा फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर भागलपुर नगर एक पवित्र धार्मिक भूमि है. इस भूमि में धर्म पैदा होती है. उक्त बातें स्वामी ध्यानेशानंद महाराज ने बुधवार को दुर्गाबाड़ी परिसर में हिंदू धर्म-शिक्षा संस्कृति सम्मेलन एवं वैदिक विश्व शांति यज्ञ के दौरान प्रवचन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यहां के लोग भाग्यवान है, इसलिए कि यहां पर 1936 में युगाचार्य स्वामी प्रणवानंद महाराज आये थे. प्रात: 50 से अधिक लोगों ने उनसे दीक्षा ली. शाम को वैदिक विधि-विधान से यज्ञ व पूजा-अर्चना की गयी. हवन कुंड के चारों तरफ कमल स्वरूप में आकर्षक रंगोली सजायी गयी थी. रंगोली के बीच प्रज्वलित मोमबत्ती सजायी गयी थी. स्वामी धनेसानंद महाराज के नेतृत्व में प्रचार मंडली द्वारा दुर्गाबाड़ी में ठहर कर शहर के विभिन्न हिस्सों में धर्म व आदर्श का प्रचार-प्रसार चलाया. स्वामी जी ने दुर्गाबाड़ी के सभी पदाधिकारियों की सराहना की.कहा यहां के पदाधिकारी उनकी व्यवस्था धार्मिक प्रचार अभियान में सराहनीय रही है. यहां पर किसी प्रकार की कमी नहीं होती, बल्कि यहां पर सात्विक ढंग से धर्म-कर्म कर सकते हैं. इस दौरान स्वामी तत्वगणानंद महाराज एवं स्वामी निष्प्रिहानंद महाराज ने लोगों से भारत सेवा आश्रम से जुड़ने का आह्वान किया. यज्ञ के बाद ढोल व अन्य वाद्ययंत्र के वादन से वहां का माहौल संगीत मय हो गया था. श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया. आयोजन में सचिव सुब्रतो मोइत्रा, अजीत नियोगी, शंकर मित्रा, डॉ अमिता मोइत्रा, दिलीप भौमिक, काशीनाथ सरखेल, उत्तम देवनाथ, सुजय सर्वाधिकारी, अनिता दास, बॉबी देवनाथ, पंपी सर्वाधिकारी, मीता दास, संध्या कर्मकार, सुभाशीष मोइत्रा, गौरी राय आदि का योगदान रहा.
भागलपुर एक पवित्र धार्मिक भूमि: स्वामी ध्यानेशानंद महाराज
– हिंदू धर्म-शिक्षा संस्कृति सम्मेलन व वैदिक विश्व शांति यज्ञ- 50 से अधिक लोगों ने ली दीक्षा फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर भागलपुर नगर एक पवित्र धार्मिक भूमि है. इस भूमि में धर्म पैदा होती है. उक्त बातें स्वामी ध्यानेशानंद महाराज ने बुधवार को दुर्गाबाड़ी परिसर में हिंदू धर्म-शिक्षा संस्कृति सम्मेलन एवं वैदिक विश्व शांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement