फोटो- सुरेंद्र – डीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी की तैनाती में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने की कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर साहेबगंज स्थित उर्मिला मेडिकल पर सोमवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में टीम को दुकान के प्रोपराइटर भरत पंडित लाइसेंस नहीं दिखा पाये. पिछले तीन साल से उन्होंने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था. इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दुकान की 159 तरह की दवाओं को सीज करते हुए प्रोपराइटर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. डीएम के पास किसी ने शिकायत की थी कि साहेबगंज स्थित उर्मिला मेडिकल में जानवरों की दवा दी जाती है. शिकायत में कहा गया था कि जानवरों की दवा देने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सिविल सर्जन को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था. सिविल सर्जन ने ड्रग इंस्पेक्टर को टीम गठित कर छापेमारी करने को कहा. छापेमारी के लिए डीएलओ राजीव रंजन को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने उर्मिला मेडिकल पर छापेमारी की. छापेमारी में दुकान के प्रोपराइटर भरत पंडित टीम को लाइसेंस संबंधी कोई कागजात नहीं दिखा पाये. हालांकि छापेमारी के दौरान दुकान में जानवरों की कोई दवा नहीं पायी गयी, लेकिन बिना लाइसेंस के दवा बेचने पर कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने विश्वविद्यालय थाना में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत प्रोपराइटर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है.
BREAKING NEWS
मेडिकल दुकान में छापेमारी, दवाएं सीज, एफआइआर
फोटो- सुरेंद्र – डीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी की तैनाती में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने की कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर साहेबगंज स्थित उर्मिला मेडिकल पर सोमवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में टीम को दुकान के प्रोपराइटर भरत पंडित लाइसेंस नहीं दिखा पाये. पिछले तीन साल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement