28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने ओवरलोड ट्रक पकड़ा

पीरपैंती. पीरपैंती-मिर्जाचौकी सीमा क्षेत्र पर गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने के लिये रविवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोगों ने ट्रकों की खुद से जांच की. जांच के दौरान कोदरजम्मा व रमजानीपुर के एक -एक ट्रक पर अधिक गिट्टी लदे होने के संदेह में उनका कांटा पर वजन कराया गया. उन […]

पीरपैंती. पीरपैंती-मिर्जाचौकी सीमा क्षेत्र पर गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने के लिये रविवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोगों ने ट्रकों की खुद से जांच की. जांच के दौरान कोदरजम्मा व रमजानीपुर के एक -एक ट्रक पर अधिक गिट्टी लदे होने के संदेह में उनका कांटा पर वजन कराया गया. उन पर 38 टन गिट्टी पायी गयी. दोनों ट्रकों से निर्धारित मात्रा को छोड़ शेष गिट्टी उतरवा दी गयी. बता दें कि गत दिनों ट्रक ऑनरों ने बैठक कर तय भार सीमा से अधिक गिट्टी लदाई नहीं करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया था ताकि भैना पुल चालू होने पर उस पर लोड का दबाव अधिक नहीं बढ़े. इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्ना सिंह, कंचू राम, मुकेश पांडे आदि ने कहा कि करीब 95 फीसदी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के निर्णय के तहत ओवर लोड नहीं करा रहे हैं, लेकिन अभी भी पांच फीसदी ट्रक मालिक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों की धर-पकड़ कर दंडित किया जाये. मतदान केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यपीरपैंती. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता एवं अंचलाधिकारी मनोज झा ने बीएलओ की उपस्थिति की जानकारी लेते रहे. वहीं बीडब्लूओ अजीत कुमार, बीसीओ रवि वर्मा, बीइओ देवेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शिवराज मलिक, एलईओ नीलम दास आदि पर्यवेक्षक के रूप में अपने-अपने संबंधित बूथों का जायजा ले रहे थे. कई बीएलओ के अपने बूथ की जगह घर से काम करने तथा कई के थोड़ी देर के बाद बूथ से गायब हो जाने की भी जानकारी मिली है. नाम न बताने की शर्त पर कुछ बीएलओ ने बताया कि उन लोगों का रविवार बरबाद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें