चार घायलनालंदा के माधोपुर गांव के पास की घटनाजमुई से पटना जाने के दौरान हुआ हादसा एंबुलेंस पर सवार सभी जमुई के निवासी ठोकर से एंबुलेंस बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त फोटो:22 बीआइएच:03 का कैप्सन: घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त एंबुलेंससंवाददाता, बिहारशरीफ/चंडी(नालंदा) शनिवार को सड़क हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एंबुलेंस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर घटी. पुलिस ने बताया कि ट्रक से हुई सीधी भिड़ंत के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया. घटना के तत्काल बाद चंडी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. रोगी को लाने जा रहे थेएंबुलेंस पर सवार सभी लोग जमुई से एक रोगी को लाने पटना जा रहे थे. एंबुलेंस पर एक बच्चे सहित छह लोग सवार थे. मृतकों की पहचान जमुई जिले के अगहरा निवासी सिताराम व संतोष कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, जमुई सदर अस्पताल, महाराजगंज मुहल्ला निवासी मुन्ना राउत, संतोष कुमार,अशोक कुमार व गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल मुन्ना राउत का नौ वर्ष का पुत्र आदित्य राज को इस भीषण सड़क हादसे में खरोच तक नहीं आयी. बालक ने बताया कि हम सभी जमुई से एक रोगी को लाने पटना जा रहे थे. घटना के वक्त वह गाड़ी में सो रहा था. बालक ने बताया कि अचानक हुई आवाज के बाद उसकी नींद खुल गयी. चंडी के थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना एक ट्रक से हुई सीधी भिड़ंत के बाद घटी है. शेष घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है.
BREAKING NEWS
एंबुलेंस-ट्रक की टक्कर में दो की मौत
चार घायलनालंदा के माधोपुर गांव के पास की घटनाजमुई से पटना जाने के दौरान हुआ हादसा एंबुलेंस पर सवार सभी जमुई के निवासी ठोकर से एंबुलेंस बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त फोटो:22 बीआइएच:03 का कैप्सन: घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त एंबुलेंससंवाददाता, बिहारशरीफ/चंडी(नालंदा) शनिवार को सड़क हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये. हादसे में एंबुलेंस पर सवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement