भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अपना स्थापना दिवस 12 जुलाई को मनायेगा. विश्वविद्यालय में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की चर्चा शुरू हो गयी है. नृत्य व संगीत की भी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्रएं स्थापना दिवस को लेकर उत्साहित हैं.
लेकिन विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति उनके उत्साह पर पानी फेर सकता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार आदि के आयोजन के उद्देश्य से बनाये गये ऑडिटोरियम में उत्तरपुस्तिकाएं भर कर इसे पिछले साल से ही स्ट्रांग रूम बना दिया गया है. एक तो नियमानुसार इसमें प्रवेश वजिर्त है.
दूसरा अंदर कदम रखने की जगह भी नहीं है. विश्वविद्यालय परिसर में ही स्थित सीनेट हॉल में विश्वविद्यालय का सारा कबाड़ा रखा हुआ है, जबकि इसे स्टोर विभाग को निर्धारित स्थान पर रखना था. इसके चलते नौ अप्रैल को आयोजित सीनेट की बैठक मारवाड़ी कॉलेज में हुई थी. सबसे बड़ी समस्या यह हो गयी है कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम प्रशासनिक भवन परिसर में कैसे होगा. विश्वविद्यालय परिसर में यह चर्चा हो रही है कि अगर समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया, तो स्थापना दिवस पर संकट हो जायेगा.