भागलपुर: देवीबाबू धर्मशाला के पीछे रह रहे साधु ओम शर्मा उर्फ ओम बाबा हत्याकांड को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) सड़क पर उतरी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने घंटाघर चौक से स्टेशन चौक तक मौन जुलूस निकाला. इस दौरान पार्टी ने हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने व इसके दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
जिला अध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज ने आशंका व्यक्त की कि साधु हत्याकांड के दोषी पैसे के बल पर जांच को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने अभी तक इस मामले की जांच में ढुलमुल रवैया पर चिंता व्यक्त की. इसके अलावा पार्टी ने बगहा में पुलिस गोली कांड की निंदा करते हुए इसके लिए सरकार को दोषी ठहराया है.
मौन जुलूस में नीरज सिंह कुशवाहा, राजेश राणा, जिला युवा रालोसपा के अध्यक्ष जयजीत दत्ता चिंटू, प्रवक्ता आलय बनर्जी, राकेश सिंह, देवाशीष नंदी, कन्हाइ यादव, रेवति रमण भारती, अरविंद यादव, मोहित कश्यप, पंकज यादव, बबलू साह, प्रीतम, नीरज, शंभु कुमार सिंह, सत्यजीत कुमार, अजय कुमार, चिंटू, दिलीप कुमार आदि शामिल थे.