28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक कर्मी सरकारी मानसिकता का भूत उतारे : डायरेक्टर

– फटकार लगाने के साथ-साथ डाक कर्मियों को दिये कई तरह के सुझाव-नियत समय पर आने, डाक घर को साफ-सुथरा रखने और आर्टिकल को समय पर डिलिवरी करने का दिया निर्देश संवाददाता, भागलपुर डाक विभाग के डायरेक्टर परिमल सिन्हा ने गुरुवार को प्रधान डाकघर का निरीक्षण किया. इस दौरान वे प्रधान डाकघर भवन के हर […]

– फटकार लगाने के साथ-साथ डाक कर्मियों को दिये कई तरह के सुझाव-नियत समय पर आने, डाक घर को साफ-सुथरा रखने और आर्टिकल को समय पर डिलिवरी करने का दिया निर्देश संवाददाता, भागलपुर डाक विभाग के डायरेक्टर परिमल सिन्हा ने गुरुवार को प्रधान डाकघर का निरीक्षण किया. इस दौरान वे प्रधान डाकघर भवन के हर कमरे में गये और वहां की व्यवस्था को देखा. उन्होंने कई तरह के सुझाव दिये और फटकार भी लगायी. उन्होंने डाकघर को साफ-सुथरा रखने को कहा. अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर आने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा ही डाक विभाग का प्रथम उद्देश्य है. डाक कर्मी सरकारी मानसिकता का भूत उतार कर फेंक दें, अन्यथा कार्रवाई होगी. उन्होंने डाक आर्टिकल को समय पर डिलिवरी करने का निर्देश दिया. डायरेक्टर ने डिवीजन कार्यालय की भी जांच की. यहां के रिकॉर्ड को खंगालने के साथ-साथ खामियों को भी तलाशा. अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की और कई तरह के महत्वपूर्ण निर्देश दिया. बुधवार को भी डिवीजन कार्यालय,पोस्टल कॉलोनी और आरएमएस की भी जांच की. डायरेक्टर के साथ डाक अधीक्षण डीके झा, पोस्ट मास्टर एसकेपी सिन्हा समेत अधिकारी और कर्मचारी साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें