भागलपुर: देवी बाबू धर्मशाला के पीछे के एक कमरे में रहनेवाले ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओम बाबा की मौत सामान्य मौत नहीं थी बल्कि शुक्रवार की देर रात उनकी हत्या की गयी थी. इस बात का खुलासा सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाबा की गला दबा कर हत्या किये जाने की बात कही गयी है. इतना ही नहीं बाबा के शरीर पर छह जगह जख्म के निशान भी पाये गये हैं. बाबा के सिर पर वजनदार सामान से प्रहार कर जख्मी करने का निशान पाया गया था. बाबा के पेट से शराब जैसी दरुगध आ रही थी.
बाबा के पेट से चिकित्सक ने भोजन भी बरामद किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बाबा की हत्या पोस्टमार्टम करने से करीब 12 घंटे पहले की गयी है. यह भी कहा गया है कि यह समय 12 से 24 घंटे के बीच का है. मतलब साफ है कि पहले बाबा को शराब पिलाया गया, फिर उसके सिर पर वजनदार सामान से प्रहार कर उन्हें जख्मी किया गया, फिर गला दबाकर हत्या की गयी. हत्या के बाद पहचान छुपाने के उद्देश्य से उनके शरीर को बिस्तर पर लिटाया गया. लेकिन यहां भी एक चूक हो गयी थी. बिस्तर पर मृत बाबा के पैर में एक चप्पल था, जिसे लोगों ने देखा था.
अब भू-माफियाओं पर नकेल कसेगी पुलिस : बाबा की हत्या की बात सामने आते ही पुलिस ने देवी बाबू धर्मशाला ट्रस्ट के कागजातों व बाबा से जुड़े विवाद खंगालेगी. पुलिस यह पता लगायेगी कि बाबा की हत्या से किन लोगों को फायदा होने वाला था. बाबा के साथ ट्रस्ट के ठेकदार ने क्या समझौता किया था. बाबा की मौत के बाद ठेकेदार को कितने का फायदा होने वाला था.