भागलपुर: केदारनाथ हादसा में लापता पंडित दीनानाथ झा की मां सुभद्रा देवी व पत्नी चिंतामणि देवी ने अन्न व जल ग्रहण करना बंद कर दिया है. अब वे लोग सिर्फ दवा ले रहे हैं. उनके आंखों का सूनापन उनका बहुत सारा दर्द कह जाता है. अब भी स्थिति पहले जैसी है. वे लोग लगातार टीवी, समाचार पत्र व अन्य खबर के माध्यमों पर नजर गड़ाये हुए हैं.
कहीं से भी उन्हें पंडित दीनानाथ के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल रही है. पंडित दीनानाथ झा के पुत्र मनोज कुमार झा ने बताया कि बार-बार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के नंबर पर डायल किया जाता है तो वहां पर रिसीव नहीं किया जाता. कॉल काट दिया जाता है.
कई बार मैसेज भी भेजा, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया. इससे श्री चौबे से रही-सही आशा भी टूटती जा रही है. अब भी सगे-संबंधी उनकी मां, पत्नी व अन्य सदस्यों को धैर्य देने के लिए पंडित जी के घर में ही हैं. सभी की एक ही चाह है कि वे लौट कर आ जायें.