भागलपुर : भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर अमेरिका से खरीदा गया स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड का जहाज सिंगापुर में खड़ा है. पटना में पार्किग को लेकर मुख्यमंत्री से अनुमति नहीं मिलने के कारण जहाज को स्वदेश लाने में विलंब किया जा रहा है. एयरवेज के अधिकारियों का कहना है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पार्किग चार्ज बहुत ज्यादा है. जहाज को मंगा लेने पर खड़ा रख कर चार्ज देना पड़ेगा. इससे एयरवेज कंपनी को नुकसान होगा.
सोमवार को एयरवेज के अधिकारियों की टीम आयेगी पटना : स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड के अधिकारियों की टीम सोमवार को दिल्ली से पटना आयेगी. इसमें जीएम, डायरेक्टर व ऑपरेशन के अधिकारी शामिल होंगे. एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि प्रयास रहेगा कि हैंगर के लिए मुख्यमंत्री को भेजी गयी फाइल पर मुहर लग जाये.
* इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पार्किग चार्ज है ज्यादा, जहाज को स्वदेश मंगाने को लेकर विलंब कर रहे एयरवेज अधिकारी
* मुख्यमंत्री से अनुमति मिल जायेगी, तो दो से तीन दिन में जहाज आ जायेगा स्वदेश
* शुरू हो जायेगी हवाई सेवा
* हवाई जहाज सिंगापुर में है. दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किग चार्ज ज्यादा होने से जहाज को लाने में विलंब किया जा रहा है. पटना में पार्किग की अनुमति मिल जाये, तो जहाज आ जायेगा. फिर पटना, गया व वाराणसी से उड़ान भरना संभव हो संभव हो सकेगा. डीएम से अनुमति मिलने पर भागलपुर से भी उड़ान भरना आसान हो जायेगा.
विशाल कश्यप, जीएम (कॉरपोरेट कॉरपोरेशन)
स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड