समय : सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जेनरल वार्ड अस्पताल : लोकनायक जयप्रकाश संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में चार बेड का जेनरल वार्ड है. बेड पर धूल की मोटी परत रहने से लगा कि कई दिनों से किसी भी मरीज की भरती नहीं हुई है. डा सुशीला चौधरी की ड्यूटी लगी थी, लेकिन वे मौजूद नहीं थीं. प्रबंधक राजू प्रधान समेत नर्स व अन्य स्टाफ भी नहीं बता सके कि वे आयी है या नहीं. संभावना जताया कि वह आयी है और अस्पताल में ही कहीं होगी. दोपहर 12 बजे तक वह कहीं दिखाई नहीं दी. वार्ड में एक और कमरा है, जिसमें ताला लटका था. उस पर धूल जमा रहने से लगा कि वह कमरा महीनों से नहीं खुला है. वार्ड में एक बेसिन है. लेकिन, इसमें पाइप और नल नहीं लगा था. इसके ठीक नीचे दीवार में एक बड़ा सा होल है. जहां गंदगी जमा थी. वार्ड में वायरिंग वर्षों पुरानी है. बोर्ड टूटा है और स्विच भी नहीं है. कमरे की दीवार गंदी है. खिड़की का एक शीशा टूटा है. इसके चारों ओर धूल जमी है. वार्ड का फर्श भी जगह-जगह टूटा है. वार्ड के एक कोने में वैक्सिन का दो बड़ा सा खाली बॉक्स रखा था. सफाई कर्मी ने भी बरामदे की साफ -सफाई तो की, लेकिन वार्ड की सफाई के लिए अंदर नहीं आया. इस एक घंटे के दौरान एक महिला आयी और प्रबंधक से मिली. वे परिवार नियोजन का लाभ लेने पहुंची थीं. मैनेजर ने उनसे कई तरह के सवाल किये और उन्हें ऊपरी तल पर भेज दिया.
BREAKING NEWS
ब्रजेश : सदर अस्पताल पर लाइव रिपोर्ट
समय : सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जेनरल वार्ड अस्पताल : लोकनायक जयप्रकाश संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में चार बेड का जेनरल वार्ड है. बेड पर धूल की मोटी परत रहने से लगा कि कई दिनों से किसी भी मरीज की भरती नहीं हुई है. डा सुशीला चौधरी की ड्यूटी लगी थी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement