भागलपुर: लाजपत पार्क के समीप श्रीरामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न् भोजन नहीं दिया गया था. बच्चों ने पहला कौर जैसे ही खाया, सीधे थाली उठा कर सारा भोजन फेंक दिया.
मेन्यू के अनुसार शुक्रवार को पुलाव, काबुली चना व लाल चना का छोला व हरी सब्जी देने का प्रावधान है. जबकि एनजीओ ने चावल, लाल चना व आलू की सब्जी बच्चों के लिए भेजा था. इसका जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने जम कर विरोध किया.
कार्यकर्ताओं ने जहां भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया, वहीं भोजन में कीड़ा व बदबू होने का भी आरोप लगाया. जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने मध्याह्न् भोजन प्रभारी से ऐसे भोजन पर रोक लगाने व गुणवत्तापूर्ण व मेन्यू के मुताबिक भोजन उपलब्ध कराने की मांग की. श्री गुप्ता के साथ राकेश कुमार, कपिल महतो, सुबोध दास मौजूद थे.