इंपैक्ट- वार्डन ने 35 छात्रों को हॉस्टल में जगह देने के लिए बनायी सूची – शनिवार को छात्रावास की होगी जांच, जरूरी सामान की होगी व्यवस्थावरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को जल्द हॉस्टल की सुविधा मिलेगी. दो दिन पूर्व प्रभात खबर में छात्रावास की सुविधा नहीं मिलने की खबर छपने के बाद कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया है. इसे लेकर शुक्रवार को कॉलेज के वार्डन ने बैठक कर हॉस्टल देने की तैयारी की है. वार्डन डॉ अशोक कुमार भगत ने बताया कि फिलहाल 35 छात्रों की सूची बनायी गयी है. इसके बाद जो बचेंगे उनके लिए भी छात्रावास की व्यवस्था की जायेगी. शनिवार को हॉस्टल की जांच की जायेगी. इसमें देखा जायेगा कि किस हॉस्टल में क्या दिक्कतें हैं. उन्होंने बताया कि हमलोग चाहते हैं कि एक ही हॉस्टल में जूनियर छात्रों को रखा जाये. इस वजह से थोड़ी देर हो रही है. इधर प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि वार्डन अपने स्तर से हॉस्टल में छात्रों को शिफ्ट करने की तैयारी में लगे हैं. जल्द ही छात्रों को छात्रावास में जगह मिल जायेगी.
एमबीबीएस के छात्रों को जल्द मिलेगी हॉस्टल की सुविधा
इंपैक्ट- वार्डन ने 35 छात्रों को हॉस्टल में जगह देने के लिए बनायी सूची – शनिवार को छात्रावास की होगी जांच, जरूरी सामान की होगी व्यवस्थावरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को जल्द हॉस्टल की सुविधा मिलेगी. दो दिन पूर्व प्रभात खबर में छात्रावास की सुविधा नहीं मिलने की खबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement