तसवीर – अनुसूचित जाति-जनजाति के योजनाओं की जिप उपाध्यक्ष ने की समीक्षा – कहा स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थित होने वाले छात्रों को मिले छात्रवृत्ति की राशि वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला परिषद कार्यालय में उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुसूचित जाति-जनजाति मामले की समीक्षा बैठक हुई. उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में 10 एजेंडे पर चर्चा की गयी. इसमें महादलित टोले में सामुदायिक भवन व चौपाल बनाने पर सहमति बनी. उन्होंने बताया कि स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि मिले, एससीएसटी से जुड़े लोगों पर अत्याचार नहीं हो, अगर कहीं से शिकायत आती है तो एससीएसटी थाने में ही मुकदमा दर्ज हो और थाने में भी इसी समुदाय का थानेदार हो, थाने में सरकारी वाहन की उपलब्धता हो, इन सब बातों को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा. विशेष अंगीभूत योजना के तहत गाय-भैंस की खरीदारी के लिए 35 हजार रुपये तक ऋण की व्यवस्था आसानी से हो. नर्मदा योजना के तहत संताल क्षेत्रों में पीसीसी सड़क, हैंडपंप व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था हो. बैठक में पराग परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, विकास मित्र को मानदेय देना, अनुसूचित जाति-जनजाति आवासीय विद्यालय एवं पिछड़ा वर्ग आवासीय कल्याण विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था के लिए योजना बनाने पर चर्चा की गयी. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, अजाविनी के कार्यपालक अभियंता, जिप सदस्य सुमित्रा मुर्मू, उर्मिला सिंह, संजीत कुमार सुमन, सुनील पासवान, रतनमाला, गौरव राय, उमाशंकर रजक समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
महादलित टोले में सामुदायिक भवन व चौपाल का हो निर्माण
तसवीर – अनुसूचित जाति-जनजाति के योजनाओं की जिप उपाध्यक्ष ने की समीक्षा – कहा स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थित होने वाले छात्रों को मिले छात्रवृत्ति की राशि वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला परिषद कार्यालय में उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुसूचित जाति-जनजाति मामले की समीक्षा बैठक हुई. उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement