भागलपुर: लाल कोठी स्थित श्री जैन श्वेतांबर अलौकिक पाश्र्वनाथ मंदिर के 25वें स्थापना दिवस को लेकर 22 एवं 23 जून को रजत जयंती महोत्सव सह अखिल भारतीय जैन सम्मेलन होगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.
न्यास के मंत्री आनंद चन्द जैन ने बताया कि श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक साधु-साध्वी वैयावच्च सुकृत ट्रस्ट के अंतर्गत आयोजित महोत्सव में देश-विदेश के जैन श्रद्धालु जुटेंगे. 22 जून को सुबह आठ बजे मंदिर परिसर में भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा की पंचकल्याणक विधि से विशेष पूजा-अर्चना होगी. शाम पांच बजे सत्रह भेदी पूजा स्नात्र विधि से होगी. जैन समाज की महिलाएं मंगलगीत एवं भजन गायेंगी.
23 जून को पाश्र्वनाथ की प्रतिमा का पंचगव्य जलाभिषेक होगा. समारोह का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त मो मिन्हाज आलम करेंगे एवं मुख्य अतिथि मेयर दीपक भुवानियां होंगे. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विभिन्न धर्म से जुड़े विद्वान आचार्य श्रवण कुमार शर्मा गौड़, सैयद शाह हसन मानी, सरदार त्रिलोचन सिंह, डा फादर वर्गीस होंगे. विशिष्ट अतिथि में लोक अदालत के न्यायाधीश मो अब्दुल बाकी, प्रकाश चंद्र गुप्ता, डा फारूक अली, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, शंकर लाल जैन, हंसराज जैन बैताला होंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष प्रदीप दुगड़ करेंगे. समारोह की सफलता के लिए रजत जयंती समारोह समिति का गठन किया गया है. समिति का संयोजक विनय डोकानिया एवं संजय साह को बनाया गया है. समिति के सह सचिव महिपाल जैन पूजा समारोह के प्रमुख बनाये गये हैं.