भागलपुर: मध्याह्न् भोजन के अंतर्गत दाल में मांड़ व कच्च चावल मिलने पर गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय मंसूरगंज के बच्चों ने हंगामा किया और खाना खाने से इनकार कर दिया. सूचना पाकर मध्याह्न् भोजन के एक अधिकारी स्कूल पहुंचे और स्कूल में पूड़ी- सब्जी बनवा कर बच्चों को भोजन कराया. मध्याह्न् भोजन जांच करने पहुंचे जिला साधन सेवी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि भोजन खराब है. इस बारे में वे उच्च अधिकारी को लिखेंगे.
स्कूल समिति सह वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूल का लगातार भ्रमण करते हैं. बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न् भोजन अक्सर खराब ही रहता है. 30 दिनों में 10 दिन मध्याह्न् भोजन बच्चों के खाने लायक नहीं रहता है. अधिकतर बच्चे बीपीएल परिवार से जुड़े हैं. उनके माता-पिता मजदूरी करते है. ऐसे में उन बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ने का मौका कहां से मिलेगा.
मध्याह्न् भोजन खराब मिलने से बच्चे स्कूल से भाग जायेंगे. स्कूल की प्रधानाध्यापक मीना कुमारी ने बताया कि बच्चों को मध्याह्न् भोजन खराब मिल रहा है. इस संबंध में वे मध्याह्न् भोजन के प्रभारी से शिकायत करेंगे. उन्होंने बताया कि मध्याह्न् भोजन में मेनू का भी पालन नहीं होता है. वर्तमान में स्कूल में 135 बच्चे हैं, लेकिन गुरुवार को 70 बच्चे ही स्कूल आये थे. बच्चों के हंगामा के दौरान स्कूल समिति रजनीश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, राजू राय, संजय तिवारी व रमेश सिन्हा आदि उपस्थित थे.