फोटो सुरेंद्र : – कुलपति ने कहा, शिक्षा के नाम पर व्यवसायीकरण हो रहा- डायट में प्रगाश पत्रिका का विमोचन संवाददाता, भागलपुरकुछ वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में गिरावट आयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी व शिक्षकों को मंथन करने की जरूरत है. उक्त बातें डीडीसी डॉ चंद्र शेखर सिंह ने कही. वे सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित पत्रिका प्रगाश के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एक समय था जब गुरु व शिष्य के बीच सम्मान का भाव हुआ करता था, लेकिन आज गुरु का सम्मान करने वाले शिष्यों की संख्या में काफी कमी आयी है. इसके लिए शिक्षकों को अपने आचरण व व्यवहार में सुधार लाने की जरूरत है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि गुरु पर बड़ा दायित्व है कि शिक्षा के साथ छात्रों को संस्कृति के बारे में भी बतायें. लेकिन वर्तमान में शिक्षा के नाम पर व्यवसायीकरण हो रहा है. ऐसे में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अच्छा संस्कार मिलना मुश्किल है. इस मौके पर डायट के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने पत्रिका प्रगाश के बारे में कहा कि गुणवत्ता शिक्षा के सामने आ रही कठिनाई को दूर करने में यह पत्रिका अहम भूमिका निभायेगी. कार्यक्रम में डीपीओ नसीम अहमद, डॉ सत्येंद्र सिंह, टीपी सिंह, डॉ चंद मोहन, डॉ राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
गुणवत्ता शिक्षा से महरूम हो रहे छात्र
फोटो सुरेंद्र : – कुलपति ने कहा, शिक्षा के नाम पर व्यवसायीकरण हो रहा- डायट में प्रगाश पत्रिका का विमोचन संवाददाता, भागलपुरकुछ वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में गिरावट आयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी व शिक्षकों को मंथन करने की जरूरत है. उक्त बातें डीडीसी डॉ चंद्र शेखर सिंह ने कही. वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement