भागलपुर : तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में पीड़ित पक्ष की ओर से मंगलवार को चंपा पुल पर किये जाने वाले महाजाम के लिए रविवार को भी शहर व गांव-गांव घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. गोसाईंदासपुर में रविवार सुबह महापंचायत संघर्ष समिति की बैठक में विभिन्न टोलियों में बंट कर जनसंपर्क अभियान चलाने की रणनीति बनी. बैठक में बड़ी संख्या में बुजुर्ग व युवाओं की भागीदारी थी. इसके बाद युवा व बड़े-बुजुर्ग समूहों में बंट कर विभिन्न गांवों की ओर निकले.
दूसरी ओर युवा सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में लोगों से महाजाम में सहयोग की अपील की. दोपहर बाद समिति सदस्यों संग युवाओं का जत्था शहरी क्षेत्र पहुंचा और चंपानगर बड़ी मसजिद पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से जनांदोलन से जुड़ने की अपील की. पीके तिवारी ने बताया कि आंदोलन में मुसलिम समुदाय के लोगों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. लोग जाति, धर्म, संप्रदाय से उठ कर साथ देने को सामने आ रहे हैं.