31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद. स्थानीय महिलाएं पहुंचीं, जमीन पर जताया हक छात्रावास का निर्माण रोका

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की टीएनबी कॉलेज के सामने स्थित आम बगीचा की जमीन पर छात्रवास निर्माण का लगभग 20 स्थानीय महिलाओं ने गुरुवार को जम कर विरोध किया. महिलाओं का कहना था कि यह उनकी जमीन है न कि विश्वविद्यालय की. छात्रावास निर्माण रोकने के लिए महिलाएं नींव पर बैठ गयीं. विरोध को देखते […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की टीएनबी कॉलेज के सामने स्थित आम बगीचा की जमीन पर छात्रवास निर्माण का लगभग 20 स्थानीय महिलाओं ने गुरुवार को जम कर विरोध किया. महिलाओं का कहना था कि यह उनकी जमीन है न कि विश्वविद्यालय की.

छात्रावास निर्माण रोकने के लिए महिलाएं नींव पर बैठ गयीं. विरोध को देखते हुए आम बगीचा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. विवाद सुलझाने के लिए एसडीओ सुनील कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ राम प्रवेश सिंह, कुलसचिव डॉ गुलाम मुस्तफा विश्वविद्यालय अभियंता मो हुसैन, दिवाकर सिंह, ललमटिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार, महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, जगदीशपुर व नाथनगर के अंचल पदाधिकारी, स्थानीय बुद्धिजीवियों में डॉ फारुक अली आदि पहुंचे. महिलाओं को समझाया गया. फिर सभी महिलाएं वापस चलीं गयीं और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता तारिणी दास के नेतृत्व में भवन निर्माण का खाका खींचने का कार्य शुरू किया गया.

कार्यपालक अभियंता श्री दास ने बताया कि जमीन पर भवन का खाका तैयार कर लिया गया है. शुक्रवार से मिट्टी काटने का काम शुरू होगा. इसके साथ-साथ चहारदीवारी निर्माण का काम चलता रहेगा. मालूम हो कि जिला प्रशासन को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अल्पसंख्यक महिला छात्रवास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराया है. इस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से 3.5 करोड़ की लागत से छात्रवास का निर्माण होगा. यह राशि पिछले दो वर्ष से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के खाते में इसलिए पड़ी हुई थी कि स्थानीय कुछ लोगों ने इसे अपनी जमीन बताते हुए न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया था. विरोध कर रही नुसरत जहां ने बताया कि मामला न्यायालय में लंबित है. इस मामले को लेकर वे जिलाधिकारी से मिलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें