27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से सात घायल, एक गंभीर

-एक लाख 33 हजार के बिजली तार के संपर्क में आया ताजिया फोटो:-25-घायलों का इलाज करते चिकित्सक प्रतिनिधि, अररिया अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मोमिन टोला से निकला 52 फीट का ताजिया एक लाख 33 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इससे ताजिया को करबला मैदान ले जा रहे सात लोग स्पर्शाघात […]

-एक लाख 33 हजार के बिजली तार के संपर्क में आया ताजिया फोटो:-25-घायलों का इलाज करते चिकित्सक प्रतिनिधि, अररिया अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मोमिन टोला से निकला 52 फीट का ताजिया एक लाख 33 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इससे ताजिया को करबला मैदान ले जा रहे सात लोग स्पर्शाघात से बेहोश हो गये. पूर्व प्रमुख अब्दुल हन्नान, मुखिया प्रतिनिधि शाद अहमद बबलू, अभय कुमार झा, चिंपू के सहयोग से सभी को फौरन सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक डॉ आकाश कुमार राय ने बताया कि इरशाद पिता इस्लाम अंसारी की हालत गंभीर है. जूना व तालिब की स्थिति में सुधार हो है. वहीं गुफरान अंसारी पिता ताहिर अंसारी, अहमद अंसारी पिता साकिर अंसारी, मंजर अंसारी पिता रफीक अंसारी, मो सुफियाना अंसारी सभी मोमिन टोला बैरगाछी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. घायलों के परिजनों की भीड़ देर शाम तक सदर अस्पताल में लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें