– पिछले दो दिनों से गांव में चल रहा है तनाव- छह गांवों का मुहर्रम जुलूस पहुंचा सूर्यमहल तालाब- रैफ, पुलिस और कई प्रशासनिक अधिकारियों की गयी थी तैनातीसंवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के आनंदपुर गांव के सूर्यमहल तालाब पर भारी सुरक्षा के बीच मुहर्रम जुलूस का पहलाम हुआ. आसपास के छह गांवों का जुलूस सूर्य महल तालाब पहुंचा हुआ था. आनंदपुर गांव में पिछले दो दिनों से तनाव चल रहा था. इस कारण मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. रैफ, जिला बल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया था. अपर पुलिस अधीक्षक फरोगुद्दीन और अपर समाहर्ता हरि शंकर प्रसाद, एसडीओ सुनील कुमार, डीएसपी राकेश कुमार, रैफ के डिप्टी कमांडेट निर्मल गोप, सीओ, बीडीओ, सभी इंस्पेक्टर, थानेदार जुलूस को दौरान गांव में कैंप किये हुए थे. सोमवार को जिस धार्मिक स्थल पर तोड़-फोड़ हुआ था, उस स्थान को बांस से घेर दिया गया था, ताकि कोई उसमें घुस न सके. मुहर्रम जुलूस को लेकर सुबह से ही आसपास के माछीपुर, पिथना, गरहोतिया, कैथा, इंगलिश लाइन आदि गांवों में चहल-पहल थी. दोपहर बाद उक्त गांवों से मुहर्रम जुलूस सूर्य महल तालाब की ओर से बढ़ा. शाम तक सारा जुलूस तालाब के पहुंच गया और वहां पहलाम हुआ. इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घरों को लौट गये. जिन-जिन मार्गों से मुहर्रम का जुलूस गुजर रहा था, वहां सड़क के दोनों किनारे रैफ की तैनाती की गयी थी. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्य भी गांव पहुंचे और जुलूस में शिरकत की. रविवार और सोमवार को आनंदपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद तनाव पैदा हो गया था.
भारी सुरक्षा के बीच सूर्यमहल तालाब के भिंडा पर हुआ पहलाम
– पिछले दो दिनों से गांव में चल रहा है तनाव- छह गांवों का मुहर्रम जुलूस पहुंचा सूर्यमहल तालाब- रैफ, पुलिस और कई प्रशासनिक अधिकारियों की गयी थी तैनातीसंवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के आनंदपुर गांव के सूर्यमहल तालाब पर भारी सुरक्षा के बीच मुहर्रम जुलूस का पहलाम हुआ. आसपास के छह गांवों का जुलूस सूर्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement