28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा के लिये निकाली गय कलश यात्रा

पीरपैंती. प्रखंड के चांदपुर गांव में मंगलवार को बाबा टोला में भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ किया गया. मुख्य यजमान बरमेश्वर पांडे एवं सुमित्रा देवी ने कथावाचक बक्सर निवासी स्वामी वैदेही शरण जी महाराज एवं श्रीमद् भागवत ग्रंथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. इसक ेपूर्व सवेरे कलश शोभा यात्रा निकाली गयी […]

पीरपैंती. प्रखंड के चांदपुर गांव में मंगलवार को बाबा टोला में भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ किया गया. मुख्य यजमान बरमेश्वर पांडे एवं सुमित्रा देवी ने कथावाचक बक्सर निवासी स्वामी वैदेही शरण जी महाराज एवं श्रीमद् भागवत ग्रंथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. इसक ेपूर्व सवेरे कलश शोभा यात्रा निकाली गयी जो कथा स्थल से मंदिर होते हुए गांव भ्रमण कर पुन: कथा स्थल पर आकर सम्पन्न हो गयी. कथा के पहले दिन स्वामी जी ने भागवत कथा की महिमा पर चर्चा करते हुए कहा कि कलियुग में भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उसे दैहिक दैविक भौतिक तापों से मुक्ति मिल जाती है. मौके पर शशीकेश पांडे, बिहारी पांडे, श्रीदेव पांडे, केदार राय, जयप्रकाश पांडे, सोनू पांडे, बबलू, मुकेश आदि सक्रिय थे. 46 महिलाओं का बंध्याकरणपीरपैंती. स्थानीय रेफरल अस्पताल में मंगलवार को आयोजित बंध्याकरण शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहंुची. 46 महिलाओं का बंध्याकरण डॉ रवीश कुमार द्वारा किया गया जिसमें सरयुग साह, समीर भदौरिया, प्रीति आदि सहयोग किया. उक्त जानकारी अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें