डॉक्टर की गिरफ्तारी को ले लगी महापंचायत ने लिया निर्णय
भागलपुर : डॉ मृत्युंजय चौधरी द्वारा महिला मरीज के कथित तौर पर दुष्कर्म के प्रयास मामले में सोमवार की रात गोसाईंदासपुर मध्य विद्यालय में महापंचायत हुई. इसमें चार गांवों के चार सौ से ज्यादा बड़े-बुजुर्ग व युवाओं ने एक स्वर में आंदोलन तेज करने का एलान किया. इस महापंचायत में पीड़िता परिवार के साथ चारों गांव के जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया, जो राजद सांसद पप्पू यादव के मार्गदर्शन में न्याय के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी.
महापंचायत में एक स्वर में पहले गिरफ्तारी, फिर जांच का नारा दिया गया. ऐसा नहीं होने पर सभी लोग एकजुट होकर चक्का जाम करेंगे. सड़क मार्ग पर चंपानाला पुल के पास एनएच 80 जाम करने, जबकि रेल मार्ग पर नाथनगर स्टेशन में चक्का जाम करने का एलान किया गया है. पीड़िता के पति विशाल तिवारी ने सत्य की इस लड़ाई में जनप्रतिनिधियों व आम लोगों से आंदोलन का नेतृत्व करने का आग्रह किया. महापंचायत में युवाओं ने पूरे जोश के साथ आंदोलन उग्र करने की बात की, तो दूसरी तरफ बड़े-बुजुर्ग व बुद्धिजीवियों ने योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन को प्रगति देने की राय दी.
पीड़ित परिवार व गांव के लोगों ने पप्पू यादव का आभार व्यक्त किया. महापंचायत में चारों राजस्व ग्राम गोसाईंदासपुर, हरिदासपुर, मथुरापुर व छीट राघोपुर के सियाराम यादव, भूटो मंडल, सुखदेव मंडल, राजेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, सेवानिवृत्त दारोगा गोरख मंडल सहित सैकड़ों लोगों ने अपने विचार रखे. मौके पर युवा शक्ति के आनंद यादव, अंजनि कुमार, दीपक यादव, अजीत आदि भी पहुंचे थे.
मुखिया पति कमेटी के अध्यक्ष : महापंचायत में गठित 25 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष गोसाईंदासपुर पंचायत के मुखिया के पति सच्चिदानंद राय को बनाया गया है.
पूर्व मुखिया प्रह्वाद यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. सरपंच मंजु देवी, पंचायत समिति सदस्य तारकेश्वर झा, गोरस मंडल समेत 20 लोग कमेटी के सदस्य हैं. सदस्यों ने कहा कि जातिगत राजनीति से ऊपर उठते हुए रणनीति बनाने की जरूरत है. गरीब के लिए इज्जत ही उसकी दौलत है.