मामले को लेकर रेल पुलिस शहबाजनगर के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही रेल एसआरपी उमाशंकर प्रसाद सिंह और डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच की.
Advertisement
स्टेशन पर सैप जवान की पीट कर हत्या
भागलपुर: भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह स्थित पश्चिम केबिन के पास बुधवार देर रात ड्यूटी के दौरान सैप जवान पृथ्वीराज सिंह (45) की अपराधियों ने पीट कर हत्या कर दी. मामले को लेकर रेल पुलिस शहबाजनगर के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही रेल एसआरपी […]
भागलपुर: भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह स्थित पश्चिम केबिन के पास बुधवार देर रात ड्यूटी के दौरान सैप जवान पृथ्वीराज सिंह (45) की अपराधियों ने पीट कर हत्या कर दी.
इलाहाबाद के थे रहनेवाले : भागलपुर जीआरपी पुलिस में तैनात सैप जवान इलाहाबाद के नैनी निवासी पृथ्वीराज सिंह बुधवार देर रात भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर ड्यूटी पर तैनात थे. उनके साथ दो और सैप जवान लक्ष्मी मंडल व राजहंस यादव भी थे. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने पीछे से पृथ्वीराज सिंह के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे वे घायल हो गये. गंभीर अवस्था में रेल पुलिस ने उनको जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
खुन लगी कुल्हाड़ी बरामद
मामले को लेकर रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर छह के पीछे बसे शहबाजनगर के दो युवक मो शाहजहां और मो तबरेज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों युवक रिश्ते में भाई हैं. पुलिस ने उनके घर से खून लगी कुल्हाड़ी भी बरामद की है. घटना की सूचना मिलते ही रेल एसआरपी उमाशंकर प्रसाद सिंह और डीएसपी अशोक कुमार सिंह भागलपुर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की छानबीन की. बुधवार रात ड्यूटी पर तैनात अन्य दोनों सैप जवानों का बयान लिया गया है. दोनों ने अपने बयान में कहा है कि पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि वे पानी पीने जा रहे हैं. थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि घटना बुधवार रात की है. हिरासत में लिये दोनों युवकों पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement