19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी, पथराव व फायरिंग

भागलपुर: दो माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे रामचंद्रपुर-नवटोलिया (नाथनगर) के ग्रामीण गुरुवार को आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. पथराव में दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. इसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आयी […]

भागलपुर: दो माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे रामचंद्रपुर-नवटोलिया (नाथनगर) के ग्रामीण गुरुवार को आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. पथराव में दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. इसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं.

विदित हो कि गांव के एक भाग में बिजली है, जबकि दूसरे हिस्से में दो माह अंधेरा पसरा हुआ है. जिस भाग में बिजली नहीं है, वहां के ग्रामीणों ने गुरुवार को चालू ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन जोड़ने का प्रयास किया. इसका दूसरे पक्ष के ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. इस को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी.

बाद में विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. पथराव में एक पक्ष से परमेश्वर, रंजन, परमानंद, सोनू, प्रसादी व दूसरे पक्ष से मिथुन तांती, संजय, सुमन, उमेश तांती, संतोष उर्फ संजो, फादो, प्रमोद व अजय की मां जख्मी हो गयी. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर हवाई फायरिंग का भी आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है.

पहले बिल, फिर नया ट्रांसफॉर्मर : इइइ
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) बीके श्रीवास्तव ने बताया कि नवटोलिया-रामचंद्रपुर के ग्रामीणों ने बिजली का बिल नहीं भरा है. इस कारण वहां के खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलना संभव नहीं है. जब से कनेक्शन दिया गया है, तब से ग्रामीणों ने बिल ही नहीं भरा है. उनलोगों की मांग है कि विधायक निधि से लगे ट्रांसफॉर्मर से उनका भी कनेक्शन जोड़ा जाये, लेकिन जब तक बिल नहीं भरा जायेगा, नया ट्रांसफॉर्मर या कनेक्शन नहीं जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का हंगामा बिल्कुल गलत है.
क्या है मामला
रामचंद्रपुर-नवटोलिया में दो ट्रांसफॉर्मर है. इसमें एक ट्रांसफॉर्मर दो माह से खराब पड़ा है. इस कारण गांव के एक हिस्से में बिजली नहीं है. इस कारण अंधकार में रह रहे ग्रामीणों ने एसडीओ (विद्युत) को पत्र लिख कर कहा था कि या तो गांव में शीघ्र नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये या फिर चालू ट्रांसफॉर्मर से उन लोगों का भी कनेक्शन जोड़ दिया जाये. विभाग ने इसे अनसुना करते हुए न तो नया ट्रांसफॉर्मर लगाया और न ही चालू ट्रांसफॉर्मर में कनेक्शन जोड़ा. इस कारण गुरुवार को ग्रामीण खुद कनेक्शन जोड़ने का प्रयास कर रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध कर दिया.
एनएच जाम व आगजनी
कनेक्शन नहीं जोड़ने देने के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने गांव के पास एनएच-80 पर टायर जला कर रोड जाम कर दिया. दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एनएच जाम रहा. आवागमन बाधित होने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. उधर, कनेक्शन जोड़ने गये एक ग्रामीण मंटू मंडल की बाइक को भी दूसरे पक्ष के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण उन्होंने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल और रैफ के जवानों को मौके पर बुलाया. बाद में बिजली एसडीओ व इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद मामला सुलझा और सड़क जाम खत्म हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें