31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद का कड़ा विरोध करेगा जदयू

भागलपुर: जनता दल यूनाइटेड भाजपा द्वारा आहूत बिहार बंद का कड़ा विरोध करेगा. व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरुचरण गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह अपने प्रतिष्ठान खोल कर भाजपा की इस ओछी राजनीति का मुंहतोड़ जवाब दें. बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इसकी पूरी वीडियोग्राफी […]

भागलपुर: जनता दल यूनाइटेड भाजपा द्वारा आहूत बिहार बंद का कड़ा विरोध करेगा. व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरुचरण गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह अपने प्रतिष्ठान खोल कर भाजपा की इस ओछी राजनीति का मुंहतोड़ जवाब दें. बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.

किसी भी तरह का उपद्रव करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा खुद जदयू से विश्वासघात कर विश्वासघात दिवस मना रही है. भाजपा ने राजग की नीति से इतर होकर गोधरा कांड के आरोपी की ताजपोशी की. उसे चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया और इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उसे देश का नेतृत्व देने क बात भी कही. यह राजग व जदयू के साथ सरासर विश्वासघात है.

वह इसका कड़ा विरोध करेंगे. इसी तरह जदयू के शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने राजग गंठबंधन में टूट को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए कहा कि इससे जदयू कार्यकर्ता मायूस हैं और भाजपा कार्यकर्ता खुशी का इजहार कर रहे हैं. यह इस बात का सूचक है कि भाजपा ने जानबूझ कर गंठबंधन को तोड़ा है. इधर जदयू के महानगर अध्यक्ष एसएम तारिक अनवर ने बताया कि वे लोग शाम में सुशील मोदी का पुतला फूंकेगे व 19 जून को मुक्ति दिवस मनाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें