28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेशम के घर 15 दिन से नहीं जला चूल्हा

भागलपुर: चाकू से गोद कर छात्र रेशम की हत्या के बाद परिजन अबतक उबर नहीं पाये हैं. हालत यह है कि उसकी एक -एक चीज को देख परिजन बदहवास हो उठते हैं. हत्या के 15 दिन बीत जाने के बाद भी घर में चूल्हा नहीं जला है. जहां दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ में रेशम […]

भागलपुर: चाकू से गोद कर छात्र रेशम की हत्या के बाद परिजन अबतक उबर नहीं पाये हैं. हालत यह है कि उसकी एक -एक चीज को देख परिजन बदहवास हो उठते हैं. हत्या के 15 दिन बीत जाने के बाद भी घर में चूल्हा नहीं जला है. जहां दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ में रेशम के घर में खुशियां मनायी जाती थी. आज यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

रेशम को लेकर दादी व मां का रो -रो का बुरा हाल है. हर पल- पल रेशम का ही नाम लेकर आंसू बहाते हैं. मां सोनी देवी व पिता रंजीत साह ने बताया कि घटना के बाद से परिवार के लोगों पर खतरा बना हुआ है. हत्यारे की ओर से केस को लेकर डराया व धमकाया जा रहा है. घटना की गवाह छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. रेशम के हत्या के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जला है.

आज भी उसके खून से लथपथ कपड़े वैसे ही रखे हुए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से परिवार के लोगों को कोई सुरक्षा नहीं दी गयी है. ज्ञात हो कि 14 अक्तूबर को दिनदहाड़े रेशम कोचिंग से पढ़ाई कर वारसलीगंज स्थित अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर आरोपी अभिषेक ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. इधर, इस मामले में जल्द केस का ट्रॉयल शुरू हो जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें