रेशम को लेकर दादी व मां का रो -रो का बुरा हाल है. हर पल- पल रेशम का ही नाम लेकर आंसू बहाते हैं. मां सोनी देवी व पिता रंजीत साह ने बताया कि घटना के बाद से परिवार के लोगों पर खतरा बना हुआ है. हत्यारे की ओर से केस को लेकर डराया व धमकाया जा रहा है. घटना की गवाह छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. रेशम के हत्या के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जला है.
आज भी उसके खून से लथपथ कपड़े वैसे ही रखे हुए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से परिवार के लोगों को कोई सुरक्षा नहीं दी गयी है. ज्ञात हो कि 14 अक्तूबर को दिनदहाड़े रेशम कोचिंग से पढ़ाई कर वारसलीगंज स्थित अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर आरोपी अभिषेक ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. इधर, इस मामले में जल्द केस का ट्रॉयल शुरू हो जाने की संभावना है.