भागलपुर: नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक हंगामा के बाद शनिवार को स्थगित कर दी गयी. बैठक में पार्षदों ने जम कर हंगामा किया और बैठक का बहिष्कार कर दिया.
नाराज पार्षदों ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था, परंपरा, संवैधानिक ढांचा व अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया. वार्ड पार्षद नगर आयुक्त अवनीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नगर निगम लौट आये. सामान्य बोर्ड की बैठक प्रमंडलीय सभागार में होनी थी.
इसमें नगर निगम से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा होनी थी. बैठक शुरू होते ही वार्ड पार्षद संतोष कुमार ने नगर निगम के संचालन के संबंध में लोकतांत्रिक व्यवस्था, परंपरा, संवैधानिक ढांचा व अपने अधिकारों से संबंधित कई प्रश्न नगर आयुक्त से पूछे. उनका कहना था कि पार्षदों के मान सम्मान एवं अधिकारों का हनन किया जा रहा है. इसके बाद पार्षद नगर प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए बाहर निकल गये.
महापौर की ओर से बैठक स्थगित कर दी गयी. बैठक बहिष्कार में पार्षद काकुली बनर्जी, संजय सिन्हा, रामाशीष मंडल, सदानंद चौरसिया, रंजन सिंह समेत आधा से अधिक पार्षद शामिल थे. उसके बाद वार्ड पार्षदों ने महापौर दीपक कुमार भुवानिया के साथ उनके कक्ष में बैठक की. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई और नगर आयुक्त अवनीश कुमार की आलोचना की गयी. पार्षदों ने कहा कि नगर आयुक्त से स्पष्टीकरण पूछा जाये. नगर आयुक्त पार्षदों से मिलने से इनकार कर देते हैं. पार्षदों को लौटा दिया जाता है.