भागलपुर: गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहा दो दिवसीय ज्ञान-विज्ञान मेला शनिवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर विद्या भारती के संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संस्कार भरना है, ताकि वे अपने ज्ञान -विज्ञान के प्रति संवेदनशील बन सके.
डॉ मधुसूदन झा ने कहा कि शिक्षा सामाजिक दर्पण है. शिक्षा लोगों को विवेकशील के साथ-साथ अच्छा इनसान बनने का संदेश देता है. लोगों को अच्छा व बुरा में फर्क बताता है. अजीत कुमार पांडे ने बताया कि गुरु के बताये रास्ते व उनके आदर्श को ध्यान में रख छात्र -छात्राएं आगे बढ़ पाते हैं.
अज्ञानता समाज के विकास का सबसे बड़ा बाधक है. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने व मंच संचालन प्रकाश चंद्र जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में सफल छात्र-छात्रओं के बीच पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया गया.मौके पर रमेश चंद्र द्विवेदी, अजीत कुमार पांडे, कृपा शंकर शर्मा, डॉ धीरेंद्र झा, बजरंगी प्रसाद, मथुरा पांडे, शशि भूषण मिश्र, शेखर झा, राजीव वर्मा, अजय कुमार, बालकृष्ण तिवारी, मनोज तिवारी, नरेंद्र कुमार, पवन कुमार लीली, सविता कुमारी, लतीता झा, श्वेता भारती, कंचना कुमारी आदि उपस्थित थे.