भागलपुर: बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को विवाहिता रानी देवी को दहेज के लिए ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क कर जला दिया. घटना में महिला बुरी तरह झुलस गयी है. परिजनों ने उसे इलाज के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया है.
रानी देवी को ससुराल में पति चंदन मंडल, ससुर संजीव सिंह, सास अरुणा देवी, देवर कुंदन मंडल, दिलीप सिंह ने केरोसिन छिड़क कर जला दिया. रानी का मायका भागलपुर के लैलख में है. उसकी शादी 28 मई 2012 को हुई थी. उसे तीन महीने का एक लड़का है. घटना की सूचना पति चंदन ने रानी के मात-पिता की दी थी. पीड़िता ने बरारी थाना पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया, जिसमें पति, ससुर, सास, देवर को आरोपी बनाया है.
मां-पिता ने बताया
मायागंज अस्पताल में रानी की मां मीना देवी, पिता मंगल मंडल ने बताया कि बेटी को ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित करते थे. इसकी शिकायत करते हुए 11 दिसंबर 2012 हमलोगों ने थाने में सनहा भी दर्ज कराया था.
मेरी बेटी को दहेज लोभियों ने केरोसिन छिड़क कर जला दिया और उसके बाद मुङो खबर दी. रानी के साथ हुई घटना की खबर सुन मायके से सगे संबंधी अस्पताल पहुंचे थे. सभी को रानी के बचने की गुंजाइश कम ही दिख रही थी. रानी का पूरा शरीर जल गया था, लेकिन आवाज बंद नहीं हुई थी. वह बार-बार पापा पानी दो. मम्मी पानी दो की आवाज लगा रही थी. घटना को लेकर सभी में आक्रोश व्याप्त है.