किसमें कितनी है खूबसूरती, काबिलीयत और आत्मविश्वास, इसे दिखाने का मौका नजदीक आ गया है. इसके लिए प्रभात खबर की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस भागलपुर का ऑडीशन नौ व 10 अक्तूबर को होगा. इसमें हिस्सा लेनेवाले इच्छुक प्रतिभागियों की पंजीयन फॉर्म प्रभात खबर कार्यालय में जमा लिया जा रहा है.
जिन प्रतिभागियों को फॉर्म प्राप्त नहीं हो सका हो वे प्रभात खबर कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं. ऑडीशन स्थलों पर भी ऑडिशन से ठीक पहले भी पंजीयन होना है. कांफिडेंस व स्मार्टनेस की इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले युवक व युवतियों के लिए इसी माह दो अलग-अलग स्थानों पर ऑडिशन का आयोजन होगा. मिस भागलपुर की प्रतिभागी एसएम कॉलेज में नौ अक्तूबर को और मिस्टर भागलपुर के प्रतिभागी मारवाड़ी कॉलेज में 10 अक्तूबर को ऑडिशन देंगे. भाग लेनेवालों की उम्र सीमा 16 से 25 वर्ष होनी चाहिए