भागलपुर: दुर्गा पूजा में अपने घर आये लोगों को फिर से बाहर जाने के लिए ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. भागलपुर से खुलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी व स्लीपर कोच में जगह नहीं मिल रही है. सामान्य बोगी में भी काफी भीड़ है. भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला, दादर, सूरत, साप्ताहिक एक्सप्रेस और अंग एक्सप्रेस में सीट फुल है. जिन लोगों ने दुर्गा पूजा के पहले आने और जाने का टिकट ले लिया था,उन्हीं का टिकट कन्फर्म हुआ है.
उसमें भी कई ऐसे लोग हैं जिनका पहले भी वेटिंग था और अब तक वेटिंग ही है. रविवार को कई लोग जिनका टिकट एसी व स्लीपर का था, कन्फर्म नहीं होने पर खड़े होकर गये. रेलवे के अधिकारी का कहना है कि यह स्थिति 15 से 20 नवंबर तक रहेगी. अगर मेला स्पेशल ट्रेन चली, तो परेशानी कुछ कम होगी,लेकिन सीट मिलना मुश्किल है. एचओ कोटा पर भी टिकट कन्फर्म होने में मुश्किलें आ रही हैं.
सितंबर महीना में कोटा लगने के बाद टिकट कन्फर्म हो जाता था. अभी टीटीइ भी किसी यात्री को सीट देने का वादा कर नहीं रहे है, सिर्फ कहते हैं कि आगे चलिये, अगर कोई यात्री नहीं आया तो सीट एडजस्ट किया जा सकता है. भागलपुर स्टेशन के पांच रिजर्वेशन काउंटर पर तो सुबह से टिकट लेने वाले की भीड़ जमा हो रही है. तत्काल टिकट कटाने के लिए देर रात से ही लोग स्टेशन पर आ जाते हैं. एक यात्री ने बताया कि अभी के समय में टिकट कन्फर्म मिल जाना कठिन है.