भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित गोशाला परिसर के एक टूटे गराज की साफ-सफाई के दौरान दो जिंदा शक्तिशाली बम मिलने से सबके होश उड़ गये. दुर्गा पूजा के दौरान इस तरह की साजिश ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि गोशाला को बम से उड़ाने की साजिश को पुलिस ने रविवार को विफल कर दिया. गोशाला प्रबंधन की ओर से थाने में लिखित सूचना भी दी गयी है.
मजदूर जलधर पंडित, लड्डू पंडित (दोनों पाठकडीह, अमंडडा) व अरविंद कुमार (कोयली-खूटाहा, जगदीशपुर) गोशाला परिसर की सफाई कर रहे थे. पेड़ के नीचे मजदूरों ने जैसे ही सूखे पत्ते हटाये सूतली बंधा एक बम मिला. दूसरा मजदूर सूतली को खोलने जा रहा था, तभी तीसरे ने मना कर दिया. आनन-फानन में गोशाला के मुंशी विभाष यादव (जगदीशपुर) को सूचना दी गयी. विभाष ने तुरंत तातारपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहले एक बम को सुरक्षित तरीके से पानी में डाला. फिर घटनास्थल के पास सावधानी पूर्वक जांच की. जांच के दौरान कुछ दूरी पर दूसरा बम मिला. गोशाला परिसर से भीतर से एक आम रास्ता है, जो तारिणी प्रसाद लेन की ओर निकलता है. लोगों ने बताया कि शाम होते ही गोशाला परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है.
मजदूरों ने दिखायी सूझबूझ
साफ-सफाई में लगे तीन मजदूरों की सूझबूझ के कारण एक बड़ी वारदात टली. मजदूरों ने तुरंत गोशाला प्रबंधन को बम की जानकारी दी. सूचना पाकर तातारपुर थानाध्यक्ष केके अकेला व टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों बमों को पानी भरे बाल्टी में डाल कर तत्काल निष्क्रिय कर दिया. साथ ही बेगूसराय स्थित बीएमपी में बम निरोधक दस्ता को इसकी सूचना दी. ताकि उक्त दस्ता भागलपुर आकर बमों को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दे. फिलहाल पुलिस ने दोनों बमों को जब्त कर लिया है और तातारपुर थाने में सुरक्षित स्थान में पानी में डाल कर रखा गया है.
किस मकसद से रखा बम, जांच शुरू
तातारपुर थानाध्यक्ष केके अकेला गोशाला पहुंचे और मामले की छानबीन की. किस मकसद और किसने बम रखा, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने गोशाला प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ की. जिन तीन मजदूर जलधर पंडित, लड्डू पंडित (दोनों पाठकडीह, अमंडडा) व अरविंद कुमार (कोयली-खूटाहा, जगदीशपुर) ने सफाई के दोनों बम को देखा था, उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की.