बेलहर. प्रखंड में पैक्स चुनाव का प्रचार-प्रसार जो पकड़ने लगा है. जैसे ही सभी उम्मीदवारों को अपना-अपना चुनाव चिह्न मिला सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वोटरों को रिझाने में लग गये हैं. पैक्स चुनाव 2014 के लिए प्रखंड के 18 पंचायत में 67 उम्मीदवार ने अपना नामांकन कराया था, जिसमें 6 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापसी ले लिया.
इसमें बसमत्ता पंचायत के जिम्मी कुमार, राजपुर पंचायत से अरुणा देवी, बेलडीहा पंचायत से रीता कुमारी, डुमरिया पंचायत से संतोष कुमार सिंह, साहबगंज पंचायत से शंकर प्रसाद साव व घोड़बहियार पंचायत से अजय पंडित ने अपना-अपना नाम वापस लिया. वहीं 158 सदस्य उम्मीदवार में से 8 उम्मीदवारों ने नाम वापसी करा लिया है. जिसमें तेलियाकुमरी, हथियादाड़ा, डुमरिया, राजपुर, साहबगंज से एक-एक व लौढ़िया पंचायत के तीन सदस्य ने नाम वापसी लिया है.