35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर:महादलित सहित तीन को मुखिया के घर में पाये से बांधा,घोड़े से बांध खींचा व पीटा

खरीक (नवगछिया):थाना क्षेत्र के गंगा दियारा में शातिर अजय यादव का आतंक एक बार फिर सामने आया है. खरीक थाना क्षेत्र के ही खैरपुर निवासी महादलित जदयू प्रखंड अध्यक्ष बबलू दास, नीरज दास और कपिल देव दास को शनिवार देर शाम अजय यादव और उसके गिरोह के सदस्यों ने पहले घोड़े से बांध कर खींचा, […]

खरीक (नवगछिया):थाना क्षेत्र के गंगा दियारा में शातिर अजय यादव का आतंक एक बार फिर सामने आया है. खरीक थाना क्षेत्र के ही खैरपुर निवासी महादलित जदयू प्रखंड अध्यक्ष बबलू दास, नीरज दास और कपिल देव दास को शनिवार देर शाम अजय यादव और उसके गिरोह के सदस्यों ने पहले घोड़े से बांध कर खींचा, फिर बुरी तरह से पिटाई की. इसके बाद अपराधियों ने पिटाई से अचेत हुए पीड़ितों के हाथ में ही पिस्तौल थमा दिया.

जदयू कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट : जदयू के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि अजय यादव गंगा दियारा का शातिर अपराधी है. उसने पहले भी जदयू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी. इस बार उसने दोबारा अपना दहशत कायम करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं को पीटा है और फायरिंग भी की है. पीड़ित लोगों के हाथ में हथियार रख दिया है. नवगछिया के एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दबों कुचलों पर अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.

घर लौटने के दौरान रास्ता रोका, की फायरिंग

पीड़ितों ने होश में आने के बाद बताया कि गंगा दियारा से वे लोग शाम को घर लौट रहे थे. सड़क के बगल में अजय यादव ने उन लोगों का रास्ता रोक लिया और फायरिंग की. इस क्रम में मोटरसाइकिल चालक नीरज घबरा कर गिर गया. अपराधियों ने तीनों को कब्जे में ले लिया और बंधक बना कर पहले बुरी तरह से पीटा. फिर दो घोड़े में उन लोगों के हाथों को बांधा और खींचने लगा. खींचते हुए तीनों को मुखिया विमला देवी के घर पर ले गया और दरवाजे के पाया से बांध दिया. वहां भी लाठी और पिस्तौल के बट से बुरी तरह से पिटाई की. करीब एक घ्ांटे तक खैरपुर गांव में अपराधियों का तांडव जारी रहा.

सादे कागज पर हस्ताक्षर लेना चाहता था अजय

जख्मी पीड़ितों ने बताया कि खैरपुर गांव का शातिर अजय यादव उन लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा चाह रहा है. वह सादे कागज पर उन लोगों का हस्ताक्षर करवाना चाह रहा था. विरोध करने पर पहले भी पिटाई की थी. शनिवार शाम को फिर से मारपीट की गयी. मालूम हो कि अजय यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. खैरपुर गांव की वर्तमान मुखिया विमला देवी का देवर अजय यादव कई मामलों में आरोपित है. मामले में अजय यादव के पक्ष से देर रात ही थाने में आवेदन दिया गया था. जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी लोग देर तक रात आवेदन नहीं दे पाये थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि देर रात तक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

अजय यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. घटना स्थल पर एसडीपीओ और खरीक थाना पुलिस को भेजा गया है. मामले में न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.
शेखर कुमार, एसपी, नवगछिया


एक का हाथ टूटा, दूसरे का मुंह सूजा

जदयू के कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से मामले की जानकारी गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को दी. गोपाल मंडल की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही अपराधियों ने एक अचेत पीड़ित के हाथ में पिस्तौल रख दिया और वहां से भाग गये. घटना स्थल पर पहुंची खरीक पुलिस ने उन लोगों को मुक्त कराया और इलाज के लिए खरीक पीएचसी भेजा. देर रात सभी घायलों का इलाज खरीक पीएचसी में कराया जा रहा था. बबलू दास के हाथ की हड्डी टूट जाने की सूचना है. कपिलदेव का मुंह बूरी तरह से सूज गया है. नवगछिया के एएसपी रामाशंकर राय ने भी स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है. देर रात तक पुलिस यह पुष्टि नहीं कर सकी थी स्थल से बरामद हथियार किसका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें