कई सालों से नगर निगम सरकार द्वारा दिये गये होल्डिंग टैक्स के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है. हर साल दिये लक्ष्य से नगर निगम काफी पीछे रह जाता है. सरकार द्वारा निगम के होल्डिंग टैक्स के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर नये नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने नया तरीका अपनाया है. इस तरीके से टैक्स के लक्ष्य को पूरा भी किया जा सकेगा और टैक्स वसूली में लगे तहसीलदारों की काहिली भी दूर हो जायेगी. उन्होंने तहसीलदारों को लक्ष्य पूरा करने के लिए यह तरीका सुझाया है. टैक्स वसूली के लिए अब हर वार्ड में कैंप लगाया जायेगा. शिविर एक दिन नहीं सप्ताह में छह दिन हर वार्ड में लगाया जायेगा. नगर आयुक्त ने इसके लिए योजना को मूर्त रूप भी दे दिया है. सोमवार से शिविर लगने का काम शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
होल्डिंग टैक्स के लिए हर वार्ड में कैंप
कई सालों से नगर निगम सरकार द्वारा दिये गये होल्डिंग टैक्स के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है. हर साल दिये लक्ष्य से नगर निगम काफी पीछे रह जाता है. सरकार द्वारा निगम के होल्डिंग टैक्स के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर नये नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने नया तरीका अपनाया […]
सोमवार से शनिवार तक लगाया जायेगा शिविर : शिविर सप्ताह में छह दिन लगाया जायेगा. शिविर हर वार्ड में लगाया जायेगा. सोमवार से बुधवार तक वार्ड 32 से 41 और गुरुवार से शनिवार से वार्ड 42 से 51 वार्ड में लगाया जायेगा. हर वार्ड में निगम के दो कर्मी रहेंगे जो टैक्स रसीद को लेकर टैक्स की राशि जमा करेंगे. शनिवार के बाद फिर सोमवार से वार्ड शिविर लगाया जायेगा. शिविर में हर वार्ड का टेबुल लगा रहेगा. जहां टैक्सधारी अपना टैक्स जमा कर सकेंगे. खुद नगर आयुक्त शिविर पर नजर रखेंगे. वो टैक्स धारकों की शिकायतों पर संज्ञान भी लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement