विधायक अजीत शर्मा ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा के अवसर पर वार्डो का भ्रमण करने व सफाई व्यवस्था पर समुचित ध्यान देने का आग्रह किया. जिला अतिथि गृह में बैठक के दौरान विधायक ने नगर आयुक्त के साथ विकास, नाला, सड़क, सुलभ शौचालय, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की. इसके अलावा विधायक श्री शर्मा ने अपराह्न् चार बजे पुल निर्माण निगम के अभियंता बहादुर चौधरी के साथ भोलानाथ पुल के संबंध बातचीत की और कार्य में तेजी लाने को कहा. बैठक में उनके साथ वार्ड पार्षद संजय सिन्हा, वार्ड प्रतिनिधि विनय गुप्ता, पार्षद मो. मेराज, मो. सोईन, नरेश प्रसाद साह, विष्णु घोष, गुड्डू पांडेय, फकरे आलम, महबूब आलम, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
वार्ड 8 व 9 का भ्रमण
भागलपुर . भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 8 व 9 के मोहनपुर चौक, नरगा चौक, डिगरुज लेन, हसनाबाद होते हुए चंपानाला तक का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ नगर निगम के अभियंता हरेराम चौधरी व स्वास्थ्य प्रभारी महेश साह भी मौजूद थे. भ्रमण के दौरान गढ़कछारी रोड से चंपानाला तक बने नाला में पानी का बहाव नहीं होने से उठ रही बदबू को देख कर विधायक ने नाराजगी जतायी. उन्होंने इसके लिए निगम के अभियंता को तत्काल नाला में पानी का बहाव कराने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक श्री शर्मा ने वार्ड 9 के पार्षद कुंदन यादव से अपने वार्ड की योजना मांगी. स्थानीय लोगों सामुदायिक भवन, सड़क, समुचित पानी की व्यवस्था आदि की मांग की. भ्रमण के दौरान विधायक के साथ वार्ड पार्षद संजय सिन्हा, मो मेराज, मो फकरे आलम, मो जफर, पोपल, विष्णु घोष, पंकज सिंह आदि मौजूद थे.