भागलपुर: भागलपुर समेत देश भर के स्कूली बच्चे अपनी पेंटिंग से जन-जन को ऊर्जा संरक्षण का संदेश देंगे. विश्व में भविष्य के ऊर्जा संकट को देखते हुए अब बच्चों की पेंटिंग्स बतायेगी कि ऊर्जा संरक्षण कैसे करें, कैसे छोटे-छोटे उपायों से ऊर्जा संरक्षण कर देश की समृद्धि में योगदान दें. अपनी पेंटिंग्स में बच्चे बतायेंगे कि कैसे ऊर्जा बचत की संस्कृति का विकास कर भविष्य में घर-घर प्रकाश का सपना साकार किया जा सकता है.
विद्युत मंत्रलय, भारत सरकार राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है. दो श्रेणी में होने वाली प्रतियोगिता के लिए श्रेणी ‘क’ में कक्षा चार, पांच व छह और श्रेणी ‘ख’ में कक्षा सात, आठ व नौ के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. इसके लिए विद्यालयों से निर्धारित विषय में दोनों श्रेणी के दो सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग नोडल कार्यालय पहुंचने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.
प्रतियोगिता में आने-जाने का खर्च देगी सरकार
विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ चित्रों का चयन कर भागीदारों की संख्या का उल्लेख करते हुए नोडल कार्यालय तक पहुंचाना है. इसके बाद टॉप 50 का चयन 15 नवंबर को होने वाली राज्य स्तरीय ऑन-द-स्पॉट प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. प्रत्येक प्रतिभागी को एक हजार रुपये नकद व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. श्रेणी ‘क’ के प्रतिभागी के साथ दो अभिभावक, जबकि श्रेणी ‘ख’ के प्रतिभागी के साथ एक अभिभावक निर्धारित जगह तक आने-जाने का स्लीपर/थर्ड एसी का रेल भाड़ा या राज्य परिवहन का बस भाड़ा दिया जायेगा. इसमें से तीन विजेताओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. इसके लिए भी आने-जाने का खर्च सरकार वहन करेगी साथ ही छिटपुट व्यय के लिए एक हजार रुपये दिया जायेगा.